लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 300 हज यात्री आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से हज के लिये रवाना हुये। हज हाऊस में आज हरी झण्डी दिखाकर हज यात्रियों के पहले जत्थे को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हज पर जाने वाले यात्रियों से अपील की कि वो मुल्क की अमन-चैन, तरक्की, खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इस हज के लिए हरसम्भव बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास किया है, जिसे आने वाले वर्षों में और भी बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की किसी भी समस्या के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।
उन्होंने हज यात्रियों को हज की शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि आने वाले दिनों में सरकार इस दिशा में और ही बेहतर सुविधा उपलब्ध करायेगी तथा हज से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीघ्रताशीघ्र किया जायेगा।
अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने हज यात्रियों को फूल देकर उनकों हज यात्रा के लिए विदा किया एवं उनकी यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी। उनकी सरकार द्वारा हज यात्रियों के साथ 146 खादिमुल हुज्जाज :सरकारी सेवकः भेजे जा रहे हैं ताकि हज यात्रियों को सउदी अरब में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इससे पहले कई वर्षों से खादिमुल हुज्जाज नहीं भेजे जा रहे थे, इस बार उनकी सरकार ने हर जत्थे के साथ दो खादिमुल हुज्जाज भेजने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आज 12 बजे चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे लखनऊ से 300 हज यात्रियों का जत्था मक्का के लिए रवाना हुआ। इन यात्रियों में सबसे अधिक सिद्धार्थ नगर से 67 हज यात्री, लखनऊ से 21, कानपुर से 15, प्रतापगढ़ से 20 तथा बरेली से 18 यात्री शामिल थे।