ऋषिकेश: श्री विश्वाकर्मा पूजा समिति द्वारा ऋषिकेश में आयोजित ”31वॉ विश्वकर्मा पूजा महोत्सव“ पर 17 सितम्बर को उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस शिल्पकारों, मेहनतकशों के सम्मान का प्रतीक है उन्होंने कहा कि धन-धान्य और सुख-समृद्वि की अभिलाषा रखने वाले लोगों को बाबा विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और मंगलदायी है। राज्य एवं देश के विकास में तकनीकि विशेषज्ञों एवं शिल्पकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। श्री अग्रवाल ने तकनीकि विशेषज्ञों से आहवान करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने हुनर एवं कौशल का मजबूत प्रदर्शन करते हुए मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कर उत्तराखण्ड के विकास में अपना योगदान दें। श्री अग्रवाल ने कहा कि आदिकाल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ठ ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा पूजित एवं वंदित हैं।
महोत्सव में श्री परमेन्द्र बिष्ट, शिवकुमार, चेतन शर्मा, शम्भु पासवान, श्री धर्म सिंह, ओमप्रकाश पन्त, दीप शर्मा, बचन पोखरियाल, भगतराम कोठारी, पदमेन्द्र सिंह, लखू ठेकेदार लालमोहन, वीर बहादुर यादव आदि मौजूद थे।