23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चिकित्सा इकाईयों में आंखों के सफल आॅपेरशन करने वाले 31 नेत्र चिकित्सक हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर रोगियों की आंखों की ज्योति बचाने वाले नेत्र चिकित्सकों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिये सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 31 नेत्र शल्यकों को मोतियाबिन्द आॅपरेशनों में श्रेष्ठ अनुकरणीय कार्य किये जाने हेतु राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ0 बी0एस0 अरोड़ा ने यह जानकारी आज यहां देते हुये बताया कि आज के वातावरण में नेत्रांे में मोतियाबिन्द होना एक बड़ी समस्या है। नेत्र हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं, नेत्र से जुड़ी कोई भी समस्या मनुष्य की जीवनचर्या में उथल-पुथल करने की क्षमता रखती है।

    मोतियाबिन्द आॅपरेशनों को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किये गये सम्मान समारोह में जालौन के डाॅ0 आर.पी. सिंह, आगरा के डा0 संजीव सक्सेना व डा0 आनन्द उपाध्याय, झांसी के डा0 प्रभात चैरसिया, डा0 डी.के. राय, डा0 लक्ष्मी राजपूत व डा0 रमेश चंद्रा, मुरादाबाद के डा0 भाऊतोष शंखधर, फिरोजाबाद के डा0 राकेश यदुवंशी, गौतमबुद्धनगर के डा0 निधि मेहरोत्रा, सहारनपुर के डा0 एस.एस. लाल, लखनऊ के डा0 एस.के. विश्नोई, डा0 के.पी. सिंह, बस्ती केे डा0 वी.पी. चैधरी, इलाहाबाद के डा0 अनिल कुमार कौल, डा0 एम.के. अखौरी, डा0 प्रबोध कुमार, बिजनौर के डा0 पंकज कुमार विश्नोई, गाजियाबाद के डा0 जितेन्द्र कुमार, वाराणसी के डा0 संजय शर्मा, जौनपुर के डा0 प्रदीप पाण्डेय व डा0 सुरेश चंद्र वर्मा, देवरिया के डा0 महबूब आजम व डा0 विपिन जाना राय, कानपुर नगर के डा0 अतुल खतलोया, बाराबंकी के डा0 हसनैन सलीम, डा0 संजय बाबू व डा0 सतीश चंद्रा, उन्नाव के डा0 राहुल बिहारी व डा0 रोहित सिंह, बदांयु के डा0 देवेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, डाॅ0 ए0बी0 सिंह, राज्य कार्यक्रम अधिकारी अंधता, डाॅ0 वाई0के0 पाठक, तकनीकी परामर्शदाता अंधता, श्री अभय द्विवेदी सहित प्रदेश के 75 जनपदों के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, नेत्र उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More