14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

टीएचडीसी में हर्षोल्‍लास से मनाया गया गया 31वां स्‍थापना दिवस

उत्तराखंड

ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का 31वां स्‍थापना दिवस हर्षोल्‍लास के साथ कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी परियोजना व यूनिट कार्यालयों में मनाया गया। श्री डी.वी. सिंह, अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक ने रसमंजरी हाल के प्रांगण में सुबह 10:25 बजे टीएचडीसीआईएल का ध्‍वज फहराकर स्‍थापना दिवस का शुभारम्‍भ किया। इसके उपरांत हाल में  श्री सिंह के साथ निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी  डॉ. (श्रीमती) सुनीता सिंह, सेवानिवृत अधिकारियों में श्री एम.पी.एस. त्‍यागी, श्री ए. एल. शाह, श्री बी.जी. अग्रवाल, श्री वाई.के. शर्मा, तथा श्री डी.के. गुप्‍ता ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्‍भ किया।

                 इस  अवसर पर उपस्‍थित टीएचडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को संबोधित करते हुए श्री डी.वी. सिंह ने कॉरपोरेशन की अब तक की उपलब्‍धियों पर प्रकाश डाला तथा भावी योजनाओं की चर्चा की।  श्री सिंह ने कहा कि कामर्शियल आपरेशन शुरू होने के बाद से अब तक दिये लाभाशों में वर्ष 2017-18 में सर्वाधिक लाभांश  335.21 करोड़ दिया गया। इस वित्‍त वर्ष में  टिहरी एच.पी.पी. व कोटेश्‍वर एच.ई.पी. से कुल 4300 MU विद्युत का उत्‍पादन हुआ जबकि Design Energy 3952 MU  निर्धारित थी । wind power projects से  241 MU विद्युत का उत्‍पादन हुआ।  श्री सिंह ने खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्‍लांट, अमेलिया कोल माईन, वीपीएचईपी, ढुकवा एसएचपी, टिहरी पीएसपी के कार्यों के साथ ही भूटान में संकोश प्रोजक्‍ट में टीएचडीसी की भूमिका, कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के क्षेत्रों की उपलब्‍धियों पर भी प्रकाश डाला। श्री ए.एल. शाह, श्री बी.जी. अग्रवाल, श्री एम.पी.एस. त्‍यागी  ने अपने संबोधन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्‍साहबर्धन किया व कई महत्‍वूपूर्ण सुझाव भी दिये।

       मुद्रा डांस ग्रुफ, देहरादून ने गणेश वंदना, दीपम ज्‍योति, कृष्‍णा डांस, स्‍केलिटन ग्रुफ दिल्‍ली ने स्‍ट्रोक भांगड़ा डांस जैसे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। टीएचडीसी की उपलब्‍ध्‍िायों से संबंधित एक विडियो फिल्‍म प्रदर्शित की गयी। टीएचडीसी अवार्ड एवं रिवार्ड स्‍कीम के अंतर्गत विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। बेस्‍ट इम्‍पलाई अवार्ड में अधिकारी वर्ग की श्रेणी में श्री राजीव जैन, प्रबन्‍धक (वाणिज्‍यिक), श्री नलनी कांत ओझा, उप प्रबन्‍धक को सर्वश्रेष्‍ठ अधिकारी व कामगार वर्ग की श्रेणी में श्री एस.पी. गैरोला व श्री एल.पी. सकलानी को सर्वश्रेष्‍ठ कर्मचारी अवार्ड से पुस्‍कृत किया गया। सुझाव मेले में प्रथम पुरस्‍कार श्री विजय पाल सिंह खरोला को प्राप्‍त हुआ। उत्‍कृष्‍ट अंको से उत्‍तीर्ण तथा अच्‍छे कोर्सों व संस्‍थानों में प्रवेश प्राप्‍त करने वाले बच्‍चों को भी पुरस्‍कृत किया गया। इनमें सर्वश्री पौरूष वर्मा, मृत्‍युंजय बडोनी, अभिनव उनियाल, साहिल नेगी, प्रखर नौटियाल, शार्दुल कठैत, कु. भावना आर्य, वासु सिंघल, अतुल्‍य शर्मा, कु. देवयानी  गुसाईं, श्री ओजस्‍व रतूडी, कु. नन्‍दिनी नौटियाल, प्रांजल गर्ग,  रजत कुमार गौतम, कु. शालू चौहान, आकांक्षा सिंघल को पुरस्‍कृत किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More