लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 84 हजार करोड़ रूपये से अधिक ऋण वितरण कराने के निर्देश समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों के शीर्ष अधिकारियों/महा प्रबंधकों/प्रबंधकों को दिए है। शासन ने बैंकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को उन्नतिशील खेती करने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किये जाने हेतु 32 लाख किसान क्रेडिट कार्डे, निर्गत करने के निर्देश दिए है।
यह जानकारी उ0प्र0 संस्थागत वित्त सर्वहित बीमा तथा वाहय सहायतित परियोजना महानिदेशालय के महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने दी। उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्डो को निर्गत करने में बैंक शिथिलता न बरते किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा उनके उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि सरकार ने किसानों को हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों को दी गयी है।
महानिदेशक श्री यादव ने बैंकों के शीर्ष प्रबन्धकों/अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 32 लाख किसान क्रेडिट कार्डो के वितरण का शतप्रतिशत कराने के लिए मेगा ऋण वितरण शिविरों का आयोजन बैंक मुख्यालयों/जिला/तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर करें। जनपद तथा मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले किसान मेलों तथा विकास प्रर्दशनियों में भी ऋण वितरण एवं किसान क्रेडिट कार्ड वितरण सुनिश्चित करायें।