लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘आदर्श नगर योजना‘ के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 32 नगर पंचायतों में 2005.35 लाख रुपये अवशेष धनराशि के रूप में स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग से जारी आदेश के अनुसार जिन 32 नगर पंचायतों को धनराशि स्वीकृत की गई है, उनमें नगर पंचायत सिकन्दरपुर, कन्नौज, सेंथल बरेली रिछा, बरेली, दरियाबाद, बाराबंकी, जलालाबाद, बिजनौर, पुरदिल नगर, हाथरस, महोना तथा बक्शी का तालाब, लखनऊ, चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र, हरदुआगंज, अलीगढ़, कुन्दरकी, मुरादाबाद, मगहर, संतकबीरनगर, कोरावं, इलाहाबाद, माधौगंज, हरदोई, कम्पिल, फर्रूखाबाद, भगवन्त नगर, उन्नाव, गोहाण्ड, हमीरपुर, फरह, मथुरा, निचलौल, महराजगंज, करहल, मैनपुरी, बिठूर, कानपुर नगर, सिढपुर कासगंज, मौरावां, उन्नाव, घोरावल, सोनभद्र, सतवार, बलिया, सतरिख, बाराबंकी, फरीदपुर, बरेली, सौंख, मथुरा, बुढाना, मुजफ्फरनगर, मऊआइमा, इलाहाबाद, परीक्षितगढ़, मेरठ तथा नवाबगंज, जनपद-उन्नाव शामिल हैं
इस स्वीकृत 20 करोड़ 05 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि से 32 नगर पंचायतों द्वारा आदर्श नगर योजना से संबंधित विकास कार्य कराये जायेंगे।