लखनऊ: उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 24 से 28 फरवरी, 2020 तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से विभिन्न डाक परिमण्डलों के फुटबाल खिलाडी भाग लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश सहित केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा जम्मू कश्मीर की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुकी हैं। 9 टीमों के 171 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस सम्बन्ध में मंथन हॉल में आयोजित आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन केरल परिमण्डल द्वारा किया गया था। इस वर्ष यह गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल कर रहा है।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे चौक स्टेडियम, लखनऊ में मुख्य अतिथि श्री अशोक पाल सिंह, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (बैंकिग और डी.बी.टी.), डाक निदेशालय, ऩई दिल्ली द्वारा श्री सपन राय, पूर्व भारतीय कोच, भारतीय फुटबाल टीम के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। 28 फरवरी को शाम 4 बजे आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार कामिला, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक), डाक निदेशालय, ऩई दिल्ली होंगे। प्रतियोगिता के लिए राजस्थान परिमण्डल के मो. रफीक को केन्द्रीय पर्यवेक्षक तथा पश्चिम बंगाल के श्री चन्दन राय को तकनीकी प्रतिनिधि नामित किया गया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि, विभिन्न परिमण्डलों से आने वाली टीमों, कोच मैनेजर एवं टूर्नामेन्ट से जुडे अन्य लोगों के लिए लखनऊ में समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा की कि सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को यादगार बनायें तथा अनुशासन व उत्तम खेल भावना का परिचय देते हुए उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल का नाम रोशन करें।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर टीम के मध्य खेला जायेगा। इस मैच में कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी भाग ले रहे हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल टीम में खेल रहे सुब्रतो दास और दीपांकर चटर्जी एवं उत्तर प्रदेश की टीम में वाजिद अली और भुवन चंद्र जोशी शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री एस.के. स्वैन, पोस्टमास्टर जनरल इलाहाबाद, श्री अंबेश उपमन्यु पोस्टमास्टर जनरल आगरा, श्री विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर, श्री प्रणव कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी, श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल बरेली, श्री आरके वर्मा, महाप्रबंधक वित्त, श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र, श्री राजीव उमराव, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), श्री अतुल श्रीवास्तव, निदेशक डाक सेवाएँ, आगरा परिक्षेत्र सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।