देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पहचान मिल सकें। उन्होंने कहा कि रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम व अन्य खेल गतिविधियों के विकास से रायपुर स्पोटर्स सिटि के रूप में विकसित होगा।
रविवार को क्रिक्रेट एसाोशियेशन उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 33वें आल इंडिया उत्तराखण्ड गोल्ड क्रिके्रट टुर्नामेंट के समापन पर विजेता व उप विजेता टीमाें को ट्राफी भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के विभिन्न खेलों में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के खिलाडि़यों की कमी नही है, किन्तु संगठनात्मक रूप से खेलों में प्रदेश को ऊंचाई तक ले जाने की आवश्यकता हैं। इसके लिए खिलाडि़यों सहित विभिन्न खेल संगठनों को मिलकर प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेलों के लिए अपने को तैयार करने के लिए इस वर्ष प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 10 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई है। जबकि वर्ष 2016-17 में संस्थागत खेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी खिलाडि़यों में इसमें भी अपना योगदान देने को कहा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विजेता हरियाणा की टीम को गोल्ड कप तथा 1.50 लाख की धनराशि का चेक तथा रनरअप टीम डीडीसीए को रनरअप ट्राफी व एक लाख की धनराशि का चेक प्रदान किया । उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त उनकी खेल प्रतिभा की प्रशंसा की।
इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक हीरा सिंह बिष्ट कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसाला आदि उपस्थित थे।