नई दिल्ली, 1 मई | ऊषा इंटरनेशनल आगामी 13 मई से यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (जेटीपी) का आयोजन करेगा। आयोजकों ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
33वां ऊषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम 10 दिनों के चार कैम्प में विभाजित किया गया है, जो 13 मई, 23 मई, 2 जून और 12 जून को होंगे। प्रवेश पत्र दिल्ली गोल्फ क्लब कार्यालय से उसकी कार्य अवधि में प्राप्त किये जा सकते हैं। सदस्यों और जो सदस्य नहीं हैं, दोनों के बच्चों के लिये यह पहल है।
प्रत्येक कैम्प के बाद एक पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें प्रतिभागियों को आयु, योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में इस प्रोग्राम को विश्व स्तरीय पेशेवर गोल्फर्स का ट्रेनिंग ग्राउंड बनने की प्रतिष्ठा मिली है, जैसे शिव कपूर, डैनियल चोपड़ा, राशिद खान और गौरी मोंगा, जो जेटीपी में भाग ले चुके हैं।
करीब 200 बच्चों को प्रख्यात कैटेगरी-ए कोचेस जैसे अजय गुप्ता, विक्रम सेठी, नोनिता लाल कुरेशी और जसजीत सिंह प्रशिक्षित करेंगे।