देहरादून: एक मजबूत आर्थिक तंत्र की अवधारणा के साथ विगत तीन माह से जनपद देहरादून के 35 विद्यालयों में अग्रणी विकास समिति द्वरा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम का दिनांक 25 जनवरी रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।
उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने अपने विडियो संदेश के माध्यम से चार हजार छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में सम्बोधित किया। भारतीय रिज़र्व बैंक के रीजनल मैनेजर श्री सुब्रत दास ने छात्रों को डिजिटल बैंकिंग के लाभ बताते हुये अग्रणी विकास समिति तथा एसबीआई के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को ऐसे किसी भी अवसर का भरपूर लाभ लेने की सलाह भी प्रदान की।
कार्यक्रम में सरदार भगवान सिंह मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री एस०पी० सिंह ने डिजिटल नॉलेज को स्वस्थ्य सेवाओं से जोड़ कर प्रदेश के आम जनमानस को गुणवत्ता परक स्वस्थ्य सेवाये प्रदान करने की पहल का सुझाव दिया। कार्यक्रम में एसबीआई ज्ञानार्जन केंद्र के सहायक जनरल मैनेजर श्री डी०के० वर्मा तथा एसबीआई के रीजन-1 के सहायक जनरल मैनेजर श्री यतेन्द्र मोहन ने भी छात्र-छात्राओं को डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अग्रणी विकास समिति के अध्यक्ष श्री अवनीश मलासी ने कहा कि राह कठिन जरुर थी लेकिन आम जनमानस के सहयोग से ही ये इतना बड़ा कार्यक्रम सफल हो सका। उन्होंने कहा कि वो तब तक अपने प्रयास जारी रखेंगेजब तक देश कि तरक्की का संदेश आम जनमानस तक नहीं पहुँच जाता। कार्यक्रम में ग्लेशियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरुस्कार दिया गया और विभिन्न स्कूलों के लगभग तीन हजार बच्चों को अग्रणी विकास समिति तथा एसबीआई कि ओर से प्रमाण पत्र दिये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ गौड़, श्री जीतेन्द्र सिंह नेगी, किशन असवाल, पवन सती, सौरभ मलासी,मुकेश गौड़, दिगम्बर रावत, दीपक रावत आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।