15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में ‘‘पीएसी दिवस-2017’’ मनाया गया

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के स्टेडियम में पीएसी दिवस-2017 मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मान्नीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुये।

समारोह के आरम्भ में मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन पर परम्परानुसार विधिवत सैन्य रीति से गार्ड आफ आनर (सम्मान गार्द) द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी एवं उनके द्वारा सम्मान गार्द का निरीक्षण किया गया। तद्ोपरान्त पुलिस महानिदेशक द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागतोपरान्त सीमा सुरक्षा बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा स्टेट पुलिस बैण्ड द्वारा मनोहारी प्रदर्शन किया गया। इसके बाद साहसिक प्रदर्शन पूर्ण दक्षता के साथ किये गया। 06 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों द्वारा केमोफ्लाइज एण्ड कन्सीलमेन्ट (छद्म और छुपाव) का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्राकृतिक माध्यमों की सहायता से शत्रु पर हमला करने के श्रेष्ठ प्रदर्शन किये गये। जवानों द्वारा हाथी का छद्म विशेष रूप से सभी के द्वारा सराहा गया, इसके बाद मलखम्भ के खिलाड़ियों ने विभिन्न आकृतियां व्यायाम के माध्यम से प्रस्तुत की, जिन्होने सब का मन मोह लिया। विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के अभिवादन में राष्ट्रध्वज, पुलिस ध्वज तथा पीएसी ध्वज का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अन्तिम प्रस्तुति के रूप में पुरूष एवं महिला कुश्ती का प्रदर्शन किया गया, जिसकी दर्शको ने भरपूर प्रशंसा की। अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी ने पीएसी के गौरवशाली इतिहास तथा इसकी श्रेष्ठ परम्परा पर प्रकाश डाला। उनके उद्बोधन में विगत तीन माह में 1024 कर्मियों को पदोन्नति प्रदान करना तथा पीएसी के माध्यम से गठित आपदा प्रबन्धन हेतु एसडीआरएफ के गठन एवं मेट्रो सुरक्षा हेतु पीएसी की महत्वपूर्ण भूमिका बिन्दु प्रमुख रहे। इनके अतिरिक्त बाघो के संरक्षण हेतु स्पेशन टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स हेतु पीएसी कर्मियों का प्रदान किया जाना, गुजरात विधान सभा-2017 चुनाव हेतु पीएसी की 10 कम्पनियों का दिया जाना तथा उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2017 हेतु व्यवस्थापित पीएसी की प्रशंसनीय भूमिका जैसे बिन्दुओं को रेखांकित किया गया।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा इस अवसर पर पीएसी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए पीएसी के 69 वर्षीय गौरवमयी इतिहास का स्मरण किया गया। पीएसी के बहु आयामी कर्तव्यों की प्रशंसा करते हुये उन्होने पीएसी बल की पहचान को ‘‘पीएसी-बल सर्वोत्तम-बल‘‘ के रूप में रेखांकित किया, उन्होने अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की चैकसी, उग्रवाद के विरूद्व अभियान, शान्ति व्यवस्था स्थापना तथा निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीएसी की निष्ठा, निष्पक्षता,  व्यवसायिक दक्षता व वीरता के मापदण्डों में पीएसी के कर्तव्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस पर मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिं0 07.08.2017 से  16.08.2017 तक लाॅस एन्जिल्स, कैलीफोर्निया, यूएसए में आयोजित ‘‘ वल्र्ड पुलिस  एवं फायर गेम्स-2017‘‘ में भारतीय पुलिस टीम के सदस्य के रूप में प्रतिभागी प्लाटून कमाण्डर श्री चन्द्रहास कुशवाहा नियुक्त 02 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अर्जित पदक 03 स्वर्ण, 01 रजत व 01 कांस्य पदक के लिय भविष्य में उत्साहवर्धन हेतु 2,50,000/- ( रू0 दो लाख पच्चास हजार मात्र) के नगद पुरस्कार से पृरस्कृत करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने सुरक्षा प्रर्दशनी का शुम्भारम्भ/अवलोकन किया, जिसमें आपदा प्रबन्धन, शस्त्र तथा पुलिस के अन्य कार्य सम्बन्धित स्टाल्स लगाये गये थे। इन स्टालों में विशेष आकर्षण पीएसी का स्टाल रहा, जिसमें प्राचीन वाद्य यन्त्रों तथा पुरानी तकनीक के शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे आगन्तुकों द्वारा बहुत सराहा गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More