बरेली: थाना आंवला पुलिस द्वारा चार मादक पदार्थ तस्करों तेजराम उर्फ तेजू, 2-महेन्द्रपाल, 3-बसंत कुमार एवं 4-दिलीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 8 किलो 250 ग्राम अफीम, दो मोटर साइकिलें बरामद हुई । बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 83 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि झारखण्ड से अफीम लाकर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं । अभियुक्त दिलीप अग्रवाल की मोहल्ला पक्का कटरा कस्बा आंवला में सर्राफा की दुकान है अफीम लाने के लिये धन उलब्ध कराता है तथा शेष तीनों अफीम लाकर बेचते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-तेजराम निवासी अयोध्या मजरा ग्राम देवकोला थाना आंवला जनपद बरेली ।
2-महेन्द्रपाल निवासी मठ लक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
3-बसंत कुमार निवासी ग्राम ढिलवारी थाना आंवला जनपद बरेली ।
4-दिली अग्रवाल निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना आंवला जनपद बरेली ।
बरामदगी
1- 8 किलो 250 ग्राम अफीम कीमती 83 लाख रूपये ।
2-दो मोटर साइकिलें