नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार शाम 2 घंटे के अंदर मध्यम तीव्रता के दो महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है. पहला झटका शाम 6 बजकर 19 मिनट और दूसरा रात 8 बजकर 5 मिनट पर महसूस किया गया.एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है.
अंडमान और निकोबार के मुख्य सचिव अनिंदो मजूमदार ने बताया, रात 8.05 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप का केंद्र द्वीपीय क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
बता दें कि भूकंप के झटकों से 16 सितंबर को भी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कांप उठा था. उस समय भूकंर की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मांपी गई है. भूकंप से किसी तरह की कोई जान-माल की हानी की खबर नहीं मिली थी.
इससे पहले 8 सितंबर को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई थी. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, ‘भूकंप के झटके सुबह 8.21 बजे महसूस किए गए थे.
आईएमडी के अनुसार, भूकंप मध्यम तीव्रता का था. यह निकोबार द्वीप समूह में 6.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.2 डिग्री पूर्वी देशांतर में महसूस किया गया था.
2 comments