नई दिल्ली: अगर आप कावासाकी की निंजा 300 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक दम सही मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानसून ऑफ़र के तहत कंपनी इस बाइक पर 41000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, इसके अलावा कंपनी कावासाकी राइडिंग जैकेट भी दे रही है। इसके अलावा कावासाकी versys 650 पर 16000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जबकि कावासाकी जर्सी पर आपको 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
कावासाकी ने अपनी स्पोर्टी बाइक निंजा 300 को पहली बार भारत में 2013 में बिक्री के लिए उतारा था, आपको बता दें कि इस बाइक ने निंजा 250 को रिप्लेस किया था। और कुछ समय पहले कंपनी ने निंजा 400 को लॉन्च किया जो कि निंजा 300 के ऊपर का मॉडल है।
कावासाकी निंजा 300 में 296cc का पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 39hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में ट्यूबुलर स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो 172 किलोग्राम वजन के साथ आता है। बाइक का फ्यूल टैंक 17 लीटर और बाइक का फ्रंट टायर 110/70 R17 और रियर में चौड़ा 150 सेक्शन का टायर दिया गया है। बाजार में निंजा 400 की कीमत 5.7 लाख रुपये (ऑन-रोड मुंबई) है, जो कि निंजा 300 के मुकाबले कई ज्यादा है।
BMW G310 R से होगा मुकाबला:
कावासाकी निंजा का मुकाबला BMW G310 R से होगा, कंपनी इस बाइक जुलाई में लॉन्च करने जा रही है। BMW G310 R की 2.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 313cc का इंजन होगा जो 34bhp की पावर और 28nm टॉर्क जनरेट करेगा। इतना ही नहीं इसमें 6 स्पीड मेन्युअल/ऑटो ट्रांसमिशन दिए होंगे। यह इंजन पावर के साथ बेहतर परफॉरमेंस देगी। इस बाइक की संभावित माइलेज करीब 30-35kmpl होगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 170km/hr है। सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस होगी। बाइक के रियर टायर में 300mm और अगले में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसका कुल वजन 158kg है।
जागरण