नई टिहरी: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 41 वाॅं माॅ कुन्जापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का भव्य उद्वघाटन किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 28 करोड 93 लाख 21 हजार रूपये की लागत की दो योजनाओं का उद्वघाटन व दो योजनाओं का शिलान्यास भी किया। जिनमें डालवाला में चन्द्रभागा नदी के किनारे बाड सुरक्षा हेतु रूपये 12 करोड़ 16 लाख 11 हजार तथा नरेन्द्रनगर बाजार में शपिंग काॅम्पलेक्स व टाऊन हाॅल के लिये 4 करोड़ 4 लाख 75 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। वही नवनिर्मित देवलधार में राजीव गाॅंधी विद्यालय भवन रू. 10 करोड़ 96 लाख 35 हजार लागत तथा थाना कोतवाली नरेन्द्रनगर रू. 1 करोड़ 76 लाख का उद्वघाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के लिये पुस्तकालय की घोषण तथा कुन्जापुरी मन्दिर तक सडक बनवाने हेतु रू. 25 लाख देने की भी घोषण की। इसके साथ ही नरेन्द्रनगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की स्वीकृति भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेन्द्र कण्डारी की मांग पर 2017 में जाजल में महाविद्याालय खोलने की घोषण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने मेला समिति के पूर्व तीन सदस्यों को शाॅंल भेंट कर सम्मानित भी किया, जिनमें हरीश गंगोटी, मंगल सिंह व कौशल्या रानी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि नरेन्द्रनगर के गौरव को बनाये रखने के लिये सरकार वचनबद्व है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कुमारखेडा के लोगो के पुनर्वास के संबंध में जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई को स्थान चयन करने तथा डौंर गाॅंव की समस्यओं के समाधान के लिये भी कहा। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षण संस्थानों के द्वारा आकर्षक झांकियाॅं निकाली गयी।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शांति भट्ट, पूर्व विधायक सुबोध उनियाल, ओम गोपाल, जगमोहन भण्डारी, हिमान्शु बिजल्वाण सहित विशाल जनसमूह उपस्थित था।