लखनऊः लोक आयुक्त, उत्तर प्रदेश कार्यालय के सभागार में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, लोक आयुक्त, उत्तर प्रदेश का 45वॉ स्थापना दिवस आज मनाया गया।
लोक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 45वें स्थापना दिवस को आरम्भ करते हए, माननीय लोक आयुक्त तथा माननीय उप लोक आयुक्तों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर लोक आयुक्त प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना मन्तव्य प्रस्तुत किया गया।
माननीय लोक आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से कार्य निष्पादित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। माननीय लोक आयुक्त द्वारा लोक आयुक्त प्रशासन के अधिकार व कार्य प्रणाली की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अवगत कराया गया कि मुख्य कार्य भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स है। सुशासन हेतु जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए, प्राप्त परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु सजगता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की गयी।
लोक आयुक्त, उत्तर प्रदेश के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय लोक आयुक्त, न्यायमूर्ति, श्री संजय मिश्रा जी, माननीय उप लोक आयुक्त, श्री शम्भू सिंह यादव जी, माननीय उप लाक आयुक्त, श्री दिनेश कुमार सिंह जी, माननीय उप लोक आयुक्त, श्री सुरेन्द्र कुमार यादव जी, सचिव श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी, श्री अपूर्व सिंह, संयुक्त सचिव, श्री राजेश कुमार एवं लोक आयुक्त प्रशासन के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सभागार में उपस्थित रहें। स्थापना दिवस का समापन सचिव श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा अपने उत्साहवर्धन मन्तव्य एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।