15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय आई०टी०आई० में आयोजित रोजगार मेले में 463 युवाओं को मिला रोजगार

उत्तर प्रदेश

लखनऊः क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ उत्तरी विधानसभा के अर्न्तगत आई०टी०आई० अलीगंज, लखनऊ परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से 10 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 118 अभ्यर्थियों का चयन किया। आई0टी0आई0 की तरफ से 7 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 345 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस मेले में 1070 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डा0 नीरज बोरा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर ए०के० प्रजापति, सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने नियोजको एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 आर0एन0 त्रिपाठी, प्लेसमेन्ट अधिकारी मजहर खान, शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, हिमांशु वर्मा, हिमांशु सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने भी उपस्थित रहकर आये हुये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं आई०टी०आई०. अलीगंज, लखनऊ के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More