नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने आज पणजी,गोवा में 47वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मल्टीमीडिया प्रदर्शनी’ आजादी 70 साल-याद करो कुर्बानी ‘ का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी भारत की 70 वर्ष की स्वतंत्रता को नमन करने के लिए आयोजित की गई।
श्री नायडू ने कहा कि प्रदर्शनी में फिल्मों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद के युद्धों में सैनिकों,लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दिखाया गया है। प्रदर्शनी में 1013-31 के मूक फिल्मों के युग से अब तक की फिल्में कवर की गई हैं। प्रदर्शनी में उन फिल्मों को भी दिखाया गया है जो छूआछूत , जाति प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करती हैं। उन्होंने कहा कि भारत का फिल्म उद्योग विविधतापूर्ण है और 42,000 से अधिक फिल्मों ने देशभक्ति में योगदान दिया है। इसे प्रदर्शनी में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में यह दिखाया गया है कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम महान संग्राम था।यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस महान कार्य को हम आगे बढ़ाएं। श्री नायडू ने कहा कि विविधता में एकता हमारे देश की विशिष्ट पहचान है।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने एनएफएआई की नई वेबसाइट और भारतीय सिनेमा में नृत्य थीम पर एनएफएआई के नए वर्ष के कैलेंडर और वर्चुअल रियलिटी पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। वर्चुअल रियलिटी एक नवाचार है जिसमें लोग वीआर के जरिए एनएफएआई परिसर देख सकते हैं।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव श्री अजय मित्तल, एनएफएआई के निदेशक श्री प्रकाश मगदुम, डीएफएफ के निदेशक श्री सी सेंथिल राजन तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय और एनएफएआई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।