लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज एवं फुर्सतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि 48 लाख 05 हजार रूपये अवमुक्त कर दी है। रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 45 लाख 82 हजार रूपये की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है।
यह जानकारी विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह ने देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।