अल्मोड़ा: मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आई0सी0 जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल 05 अपै्रल को प्रातः 9ः00 बजे अल्मोड़ा से काकड़ीधाट को प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः30 बजे काकड़ीघाट(नाओली) से ग्राम पजीना को पैदल भ्रमण करेंगे इस दौरान उपजिलाधिकारी रानीखेत, जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा, सम्बन्धित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य एवं सरपंच वन पंचायतो को सूचित करते हुए चैपाल में उपस्थित होने के लिए व्यवस्था करेंगे। 11ः30 बजे प्राईमरी पाठशाला बजीना में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। चैपाल में ग्राम जनता, रिकोसा, जाख, ईडा आदि के ग्रामवासियों अपनी समस्यायें प्रस्तुत की जायेंगी जिनका निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्र के चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय/निर्माणखण्ड रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 अल्मोड़ा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता लघु डाल, अल्मोड़ा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रानीखेत, जिला पूर्ति अधिकारी, अल्मोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आय, चरित्र, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया मौके पर ही की जायेगी जिस हेतु समस्त आवश्यक सामाग्री जैसे लैपटाॅप, डोंगल आदि उपकरणों की मौके पर ही व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करेंगे। समाज कल्याण अधिकारी भी उपरोक्तानुसार पेंशन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु लैपटाॅप, डोंगल आदि की व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करेंगै। जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा, जिला पंचायतराज अधिकारी, अल्मोड़ा तथा खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही परिवार रजिस्ट्रर की नकल तथा बी0पी0एल0 क्रमांक की नकल उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य प्रमाण पत्र जो कि इन विभागों द्वारा जारी किये जाते है वो भी मौके पर निर्गत किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी सायं 4ः30 बजे ग्राम बजीना से अल्मोड़ा के लिए वापसी करेंगे।
9 comments