18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

5 करोड़ रुपये सोने की डकैती के 30,000-20,000 रुपये के पुरस्कार घोषित दो अन्र्तराज्यीय शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

गाजीपुर: क्राइम ब्रांच विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश पुलिस टीम व थाना सैदपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को धुर्वार्जून नहर पुलिया के पास से मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहे व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त राम लखन सिंह जनपद बलिया के दोकटी थाना में पंजीकृत एक हत्या के अभियोग में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद बलिया से 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.07.2017 को वह अपने साथियों के साथ आंध्र प्रदेश के जनपद विजयवाड़ा में एक सोने की वर्कशाप पर डकैती डाले थे जिसमें करीब 7 किलो सोना व करीब 20 लाख रुपया मिला था । लूटे गये माल का उनका साथी संतोष सिंह लेकर चला गया था तथा बात हुई थी कि बाद में बटवारा होगा। अभियुक्त संतोष सिंह सहित कुछ लोग विजयवाड़ा में कुछ किलो ग्राम सोना व रुपये के साथ गिरफ्तार हुये थे। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह व राम लखन सिंह के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट आदि के क्रमशः 17 व 7 अभियोग पंजीकृत हैं तथा आंध्र प्रदेश के जनपद विजयवाड़ा में थाना गवौनरपेट पर मु0अ0सं0 210/10 धारा 395/397/120बी भादवि के अभियोग पंजीकृत है जिसमें दोनों वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर, द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5,000 रूपये के पुरस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- राम लखन सिंह/लाखन उर्फ सागर सिंह नि0 बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया।
2- पंकज सिंह पुत्र सभाजीत सिंह नि0 झोटना थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।

बरामदगी
1- 02 देशी पिस्टल 32 बोर ,03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 खोखा कारतूस 32बोर।
2- 01 मोटर साइकिल पल्सर यूपी 61 एवी 3335 ।.

राम लखन सिंह/लाखन उर्फ सागर सिंह का अपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 059/2013 147/148/149/452/307/308/323/504/506 भादवि दोकटी बलिया
2 498/2017 302/34 भादवि दोकटी बलिया
3 487/2015 147/148/149/302/307/34 भादवि शादियाबाद  गाजीपुर
4 99/2016 3/25 आम्र्स एक्ट शादियाबाद  गाजीपुर
5 1653/2017 307 भादवि सैदपुर गाजीपुर
6 1655/2017 3/25 आम्र्स एक्ट सैदपुर गाजीपुर
7 210/2017 395/397/120बी भादवि गवौनरपेट विजयवाड़ा, आ0प्र0

पंकज सिंह का अपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 113/2000 323/504/506 भादवि व 3(1)10 एसी/एसटी एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
2 221/2002 302/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
3 225/2002 3/25 आम्र्स एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
4 302/2002 3/4 गुण्डा एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
5 270/2002 एनएसए भुड़कुड़ा गाजीपुर
6 589/2003 392/411 भादवि बिरनो गाजीपुर
7 048/2004 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
8 363/2004 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
9 259/2003 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
10 286/2003 3/4 गुण्डा एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
11 423/2004 4/25 आम्र्स एक्ट भुड़कुड़ा गाजीपुर
12 212/2005 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
13 208/2006 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
14 286/2006 110 सीआरपीसी भुड़कुड़ा गाजीपुर
15 1653/2017 307 भादवि सैदपुर गाजीपुर
16 1654/2017 3/25 आम्र्स एक्ट सैदपुर गाजीपुर
17 210/2017 395/397/120बी भादवि गवौनरपेट विजयवाड़ा, आ0प्र0

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More