फिरोजाबाद: थाना जैथरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर किरावली रोड लालपुर से पुरस्कार घोषित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक रिवाल्वर देशी .32 बोर, 10 कारतूस, एक सोने की अंगूठी, दो कान की बाली बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08-11-15 को थाना जैथरा पर श्री अशोक कुमार गुप्ता निवासी कस्बा व थाना जैथरा ने तहरीरी सूचना दी कि उसके भाई बृजेश कुमार गुप्ता के घर में सरिता पुत्री राधेश्याम निवासी फिरोजाबाद ने रहकर परीक्षा दी थी और उसका आना जाना था, उसने खाना बनाते समय नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे उसके भाई व परिवार के लोग बेहोश हो गये और अपने सहयोगी प्रशांत शर्मा के साथ घर से नकदी, जेवरात, मोबाइल व रिवाल्वर 32 बोर लाइसेंसी चोरी कर लिये गये, जिसके संबंध में थाना जैथरा के मु0अ0सं0 498/15 धारा 380/328 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सरिता उर्फ सविता निवासी उत्तमनगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2-प्रशांत शर्मा निवासी अराॅव थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी
1-एक रिवाल्वर देशी 32 बोर, 10 कारतूस
2-एक सोने की अंगूठी, दो कान की बाली