नई दिल्लीः रेलवे की भूमि पर वृक्षारोपण के लिए भारतीय रेलवे ने हरियाणा और पंजाब के राज्य वन विभागों के साथ एक मॉडल समझौते पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया है।
इस समझौते से रेलवे की भूमि पर वनीकरण के संबंध में निम्नलिखित बेहतरी का मार्ग प्रशस्त हुआ है:
• रेलवे हरित भारत मिशन में व्यापक योगदान दे सकती है।
• वन विभाग वृक्षारोपण के साथ-साथ पेड़ों के रख-रखाव एवं निपटान में संलग्न है। वन विभाग इस तरह वनीकरण में बेहद आवश्यक विशेषज्ञता सुनिश्चित करने में संलग्न है।
• वन विभाग द्वारा रेलवे भूमि सीमा पर रेल पटरियों के किनारे वृक्षारोपण हो सकेगा। रेलवे द्वारा किसी भी समय इस तरह की भूमि की बहाली के प्रावधान के साथ इस तरह की भूमि की घोषणा संरक्षित वन के रूप में किए बिना ही वृक्षारोपण संभव हो पाएगा, जिससे रेलवे के कामकाज/विकास परियोजनाओं में किसी भी तरह की बाधा नहीं होगी।
2 comments