देहरादून: “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” समारोह का आयोजन रविवार को सेलाकुंई स्थित वी-वन होटल द कॉम्पैंटेंट पैलेस में किया गया। यह पुरस्कार समारोह हीलिंग ऊर्जा इस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेस द्वारा आयोजित किया गया।
पुरस्कार समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जूरी सदस्यों “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” में जूरी सदस्यों में डॉ0 एचएस रावत (हिंदू धर्मगुरु), डॉ0 जय मदान (सेलिब्रिटी ज्योतिषी), सिमरन अहुजा (मिस0 वर्ल्ड 2013 और सेलिब्रिटी एंकर), हरविंदर मानकर (बॉलीवुड निर्देशक), दिनेश मोहन (टेलीविजन अभिनेता) और मोनिका कोहली (बॉलीवुड अभिनेत्री) “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” की आयोजक डॉ0 हरसिमरन कौर एवं डॉ0 हरलीन कौर ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ किया गया। इसके बाद हिन्दी गानों पर सुन्दर नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।
पोंटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि मैं “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” के आयोजन कर्ताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विभिन्न प्रांतों से चुने गये हुनरमंद व परिश्रमी लोगों को पहचाना और सम्मान दिया। यह सम्मान उन लोगों के लिए प्ररेणा का श्रोत है जो समाज में अच्छे कार्य कर रहे हैं। मैं हिलिंग ऊर्जा के संस्थापाक हरसिमरन सिंह चौधरी एवं डायेक्टर डॉ0 हरलीन कौर को बधाई देता हूं कि वे भविष्य में भी एसे सम्मान समारोह का आयोजन करते रहे।
“गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” के दौरान डॉ0 हरलीन कौर ने बताया कि हीलिंग ऊर्जा इस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेस पिछले 2003 से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे पति डॉ0 हरसीमरन सिंह चौधरी का हाथ है और वहीं मेरे प्रेरणा श्रोत भी हैं। उन्होंने बताया कि यह हमारा दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह है। जिसका आज सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। और भविष्य में हम ऐसे अवार्ड को आयोजन करेंगे। जिससे उत्तराखण्ड के लोगों को सम्मान बढे़। भविष्य में इस तरह का आयोजन हम हिमाचंल प्रदेश में भी करने जा रहे हैं।
सिमरन अहुजा (मिस0 वर्ल्ड 2013 और सेलिब्रिटी एंकर) ने कहा कि मैं पहली बार देहरादून आ रही हूं और मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है यहां के लोग काफी अच्छे हैं। यह देवों की भूमि है इसलिए में यहां बार-बार आना चाहूंगी। मैं इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ0 हरलीन कौर का आभार जताती हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।
“गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” के अंतर्गत चन्द्रशेखर मेहरवाल को बैस्ट फैशन डिजाईनर ऑफ दून के लिए लाईफ टाईम अचींवमेंट से नवाजा गया। वहीं हरवींदर मानकर को बॉलिवुड डायक्टेर के लिए लाईफ टाईम अचींवमेंट अवार्ड दिया गया।
इस “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” में भारत के अलग-अलग राज्यों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को यह अवार्ड दिया गया। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाऐं, एनजीओ कार्यकर्ता, समाज सेविका, गृहणी, होम शेफ और बेकर्स, कलाकार, डांसर, टैरो रीडर और ज्योतिष, फिल्म निर्माता, फैशन डिजाईंनर शामिल रहे।