मेलबर्न: वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक नया र्कीतिमान बनाया है। गेल ने मात्र 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन ठोककर एक बार फिर
यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हे टी-20 क्रिकेट को सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जाता है।
गेल ने अपनी 50 रन की विस्फोटक पारी के दौरान सात गगनचुम्बी छक्के और दो चौके लगाए। उन्होंने यह कीर्तिमान आस्ट्रेलिया मे चल रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट में मेेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए बनाया है। 12 गेंदों में 50 रन बनाकर गेल ने भारतीय सिक्सर किंग युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। युवराज ने 2007 में पहले टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदो में 50 रन की पारी खेली थी। युवराज ने इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का र्कीतिमान भी बनाया था।
वैसे आपको बता दें कि टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2013 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेलते हुए महज 30 गेंदों में 100 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके अलावा गेल के नाम वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने विश्व कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 138 गेंदों पर दोहरा शतक मारा था।
7 comments