बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी हरेन्द्र को ग्राम सराय जगन्नाथ के जंगल में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी कारबाईन व वर्ना कार नं0 यूपी-16पी-3339 बरामद हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र के विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, बागपत एवं राजस्थान के जनपद बहादरा के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, गुण्डा एक्ट आदि जघन्य अपराधो के 11 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त हरेन्द्र जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 492/2013 धारा 147/148/149/ 323/364/504/302 भादवि व 7 क्रि0ला0 एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 15.09.2016 को 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हरेन्द्र पुत्र महावीर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर रायसिंह थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1-एक देशी कारबाईन .30 बोर, 02 खोखा कारतूस व 03 जीवित कारतूस .30 बोर एवं एक खोखा कारतूस 12 बोर।
2-एक वर्ना कार सफेद रंग नं0 यूपी-16पी-3339।