अलीगढ़: रात्रि में थाना बन्नादेवी क्षेत्रान्तर्गत भीकमपुर के जंगल में मुठभेड़ में पुरस्कार घोषित अपराधी पंकज उर्फ भोला उम्र 28 वर्ष घायल हो गया । जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हा गयी तथा मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि मृतक बदमाश के विरूद्ध जनपद अलीगढ़ के थाना गोण्डा, इगलास, क्वार्सी, जनपद मथुरा के थाना कोतवाली, राया, जीआरपी मथुरा, जनपद आगरा के थाना सिकन्दरा, जनपद मैनपुरी के थाना औछा, जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद, टुण्डला तथा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के विभिन्न जनपदों के थानों पर 20 अभियोग हत्या, लूट, डकैती, अपहरण आदि के पंजीकृत हैं । जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/14 धारा 395 भादवि में मा0 न्यायालय में पेशी के बाद जेल वापस ले जाते समय टुण्डला के पास अपने साथियों की मदद से पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर सरकारी दो रायफलें लूट कर फरार हो गया था । लूटी हुई रायफलें बाद में बरामद हो गयी थी । जिसके संबंध में थाना टुण्डला पर मु0अ0सं0 585/15 धारा 395/397/224/225 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसमें वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना बन्नादेवी पर मु0अ0सं0 458/15 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0सं0 459/15 धारा 25ए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मृतक बदमाश
1-पंकज उर्फ भोला पुत्र दिनेश जाट निवासी ढांटोली थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
3-एक मोटर साइकिल