हल्द्वानी: अगर आपके आस-पास कहीं भी कोई व्यक्ति बिजली चोरी कर रहा है तो आप इस चोरी को न केवल रुकवा सकते हैं बल्कि ऐसा करके 50 हजार रुपये इनाम भी पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऊर्जा निगम के टोल फ्री नंबर-18001804185 पर फोन करके सूचना देनी होगी। सूचना के आधार पर निगम फौरन कार्रवाई करेगा। चोरी पकड़वाने पर विभाग की तरफ से जुर्माना राशि का दस फीसदी शिकायतकर्ता को अदा करने का नियम है। लेकिन, यह रकम 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी।
हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर, रामनगर और नैनीताल समेत समूचे कुमाऊं में बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कई बार बिजली चोरी में विभागीयर्किमयों की मिलीभगत भी सामने आ चुकी है। विभागीय लापरवाही के कारण भी बिजली चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बिजली विभाग ने अब बिजली चोरी पकड़ने की मुहिम में जनता की भागीदारी भी शुरू कर दी है।
विद्युत वितरण मंडल के एसई शेखर त्रिपाठी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता और मोबाइल नंबर गुप्त रखा जाता है। आप चाहें तो चोरी वाले क्षेत्र से संबंधित एई या ईई कायार्लय में सीलबंद लिफाफे में भी बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के संबंध में पूरी सूचना उसके नाम-पते और फोन नंबर के साथ दे सकते हैं।
ब्यरोचीफ
कवीन्द्र पयाल