16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना कविनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एचआरडीसी के पीछे रईसपुर गाॅव की ओर जाने वाली सड़क से मुठभेड़ के उपरांत पुरस्कार घोषित अपराधी सुमित जाट को उसके साथी आशू चड्डा उर्फ मोन्टी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक कारबाईन 30 बोर, 08 जीवित कारतूस, दो पिस्टलें 9 एमएम, 14 जीवित कारतूस, एक नली बंदूक, 03 जीवित कारतूस, एक तंमचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, एक निशान टेªनो कार, लूट के 32 हजार रूपये बरामद हुए। एक बदमाश भागने सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सुमित जाट शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर लूट, रंगदारी, हत्या जैसे संगीन अपराधों के अभियोग पंजीकृत है। इसने अपने ही गाॅव मे रंजिश के चलते चेतन उर्फ भूरा जाटव व मनोज गुप्ता की हत्या कर दी थी। अभियुक्त सुमित की रंजिश उसके अपने ही गांव के बिल्लू प्रधान से काफी समय से चल रही है जिसकी हत्या करने के इरादे से यह अपने साथियों आशू चड्डा उर्फ मोन्टी व अजय उर्फ हैप्प्ी के साथ घूम रहा था। अभियुक्त सुमित जाट द्वारा पूर्व मे भी अपने साथियो से मिलकर बिल्लू प्रधान की हत्या व योगेश भदौडा की कोर्ट मे पेशी के दौरान हत्या की योजना बनाई गयी थी।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुमित जाट मु0अ0स0 192/16 धारा 147/148/149/302 व 3(2) एससी अधिनियम थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0स0 278/16 धारा 302 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0स0 54/17 धारा 386/504/507 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, मु0अ0स0 55/17 धारा 147/148/149/307/504 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के अभियोगों मे वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस संबंध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुमित जाट पुत्र जगबीर निवासी हसनपुर रजापुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 328/13 धारा 354क, 506, भादवि व 7/8 पोस्को अधिनियम थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
2. मु0अ0स0 382/13 धारा 307 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
3. मु0अ0स0 192/16 धारा 147,148,149,302 भादवि व 3(2) एससी/एसटी अधिनियम थाना सरूरपुर मेरठ।
4. मु0अ0स0 278/16 धारा 302 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
5. मु0अ0स0 54/17 धारा 386,504,507 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
6. मु0अ0स0 55/17 धारा 147,148,149,307,504 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
7. मु0अ0स0 112/17 धारा 386,504,507 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।

8. मु0अ0स0 565/17 धारा 307 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
9. मु0अ0स0 566/17 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
10. मु0अ0स0 568/17 धारा 225 शस्त्र अधिनियम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
11. मु0अ0स0 569/17 धारा 411/414 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।

2. आशू चड्डा उर्फ मोन्टी पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम मीरपुर कला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 37/10 धारा 302 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2. मु0अ0स0 544/14 धारा 302 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
3. मु0अ0स0 269/14 धारा 302 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
4. मु0अ0स0 285/14 धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
5. मु0अ0स0 565/17 धारा 307 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
6. मु0अ0स0 567/17 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
7. मु0अ0स0 569/17 धारा 411/414 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. एक कारबाईन 30 बोर मय 08 जीवित कारतूस।
2. दो पिस्टल 9 एमएम मय 14 जीवित कारतूस।
3. एक नली बन्दूक 12 बोर मय 03 जीवित कारतूस
4. एक तंमचा 315 बोर यम 02 जीवित कारतूस।
5. एक निशान टेªनो कार न0 एचआर29एजी-5081
6. लूट के 32 हजार रूपये।
7. 39 खोखा कारतूस ( 9एमएम, 30 बोर, 315 बोर )

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More