मेरठ: थाना परतापुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 5000/- पुरस्कार घोषित अपराधी शकील को चैकी कताई मिल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 12 गैस सिलेण्डर बरामद हुए ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शकील एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा दिनांक 08.06.2016 को परतापुर बाईपास से गैस सिलेण्डर से भरा हुआ ट्रक लूट लिया गया था, जिसके संबंध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 254/16 धारा 392/411 पंजीकृत हुआ था, जिसमें इसका साथी जेल गया था, तब से यह इस अभियोग में वांछित था एवं इस पर 5000/- रूपये का पुरस्कार घोषित था, इसके अलावा थाना भुवन जनपद शामली के मु0अ0स0ं 125/17 धारा 3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
थाना परतापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शकील पुत्र अफलातून नि0 पावती बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. 12 सिलेण्डर भरा हुआ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0ं 254/16 धारा 392,411 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ।
2. मु0अ0स0ं 33/92 धारा 498ए,307506 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0 248/92 धारा 147,148,149,336,332 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
4. मु0अ0सं0 55/93 धारा 498,307,393,504,506 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
5. मु0अ0सं0 23/98 धारा 395,397 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
6. मु0अ0स0ं 23/99 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
7. मु0अ0स0ं 16/99 धारा 396,201 भादवि थाना दोाघट जनपद मुज्जफ्रनगर।
8. मु0अ0सं0 299/02 धारा 392 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
9. मु0अ0सं0 206/02 धारा 307,504,506 भादवि थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
10.मु0अ0सं0 186/03 धारा 171 व 15(2) इंडियन मेडिसन एक्ट थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
11.मु0अ0सं0 41/05 धारा 406,420,411 भादवि थाना मीरापुर जनपद मु0नगर।
12.मु0अ0सं0 781/16 धारा 395,397 भादवि थाना भवन जनपद शामली।
13.मु0अ0स0ं 11/17 धारा 25ए एक्ट थाना भवन जनपद शामली।
14.मु0अ0सं0 125/17 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट थाना भवन जनपद शामली।
15.मु0अ0सं0 175/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना भवन जनपद शामली।
16.मु0अ0सं0 634/16 धारा 452,380,411 भादवि थाना भवन जनपद शामली।
17.मु0अ0सं0 02/17 धारा 380,411 भादवि थाना भवन जनपद शामली।
18.मु0अ0सं0 3/17 धारा 379, 411 भादिव थाना भवन जनपद शामली।srs fo”o LokLF; laxBu ds MkW0 fodkl “kekZ