बुलन्दशहर: थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम जमालपुर केपास मुठभेड़ के उपरांत पुरस्कार घोषित अपराधी जय कुमार उर्फ जयका को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त जय कुमार घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, बुलन्दशहर, व अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, अपहरण, गैंगेस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना शिकारपुर के मु0अ0सं0 63/17 धारा 386 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना शिकारपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जय कुमार उर्फ जयका निवासी ग्राम जमालपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-एक देशी पिस्टल .32 बोर, 20 जीवित व खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर, 10 जीवित व खोखा कारतूस