नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते की शुरुआत बेहद खराब रही है, पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 37548.93 का निचला स्तर छुआ है और यह 505.13 प्वाइंट घटकर 37585.51 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी दिन के कारोबार में 11372.55 का निचला स्तर छुआ और यह 137.45 प्वाइंट घटकर 11377.75 पर बंद हुआ है।
ज्यादातर कंपनियों के शेयर टूटे
बाजार में आज ज्यादातर गिरावट बैंक शेयरों में देखने को मिली है, साथ में फाइनेशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी भारी गिरावट आई है। निफ्टी की 50 में से 36 और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे इंफ्राटेल, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंडियाबुल हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, लुपिन, स्टेट बैंक और यूनाइटेड फारफोरस के शेयर हैं।
रुपए में कमजोरी के बावजूद तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त
रुपए में आज फिर से भारी गिरावट देखने को मिली है जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है। हालांकि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी आई है और रुपए में कमजोरी के बावजूद आज बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर बढ़े हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर आगे हैं।