लखनऊः खरीफ क्रय वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में खोले गए धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 2,92,465.33 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया। इस योजना से अब तक 43,836 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 512.33 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 49119.85 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।