लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न लॉकडाउन की परिस्थिति के अन्र्तगत अत्यन्त परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए जनहित में जनता को अपने गन्तव्य स्थल व जनपदों में पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य किया गया है। परिवहन निगम द्वारा अपने आन्तरिक संसाधनों से इन कार्मिकों को शासन द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त के अनुसार माह मार्च, 2020 का सम्पूर्ण पारिश्रमिक, जो कि कुल 52 करोड़ रूपये होता है, का भुगतान किया जा रहा है। इसमें माह मार्च, 2020 की लाकॅडाउन अवधि का अतिरिक्त भुगतान 17 करोड़ रूपये सम्मिलित है। उक्त अतिरिक्त पारिश्रमिक भुगतान 17 करोड़ रूपये की प्रतिपूर्ति किए जाने के सम्बन्ध में शासन से अलग से अनुरोध किया गया है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक, डाॅ0 राजशेखर ने देते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री जी तथा उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कार्यरत लगभग 38000 संविदा कार्मिकों (चालक, परिचालक, सिक्योरिटी गार्डस, निलिट संस्था के कार्मिक तथा कार्यशालाओं में कार्यरत बाह्य स्रोत कर्मचारी इत्यादि) के हितों के दृष्टिगत निगम के आन्तरिक संसाधनों से लॉकडाउन अवधि को सम्मिलित करते हुए मार्च, 2020 के पारिश्रमिक का पूर्ण भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया है तथा समस्त क्षेत्रीय ईकाइयों को परिपत्र निर्गत करते हुए निर्देश प्रसारित किए जा चुके है।