19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

52 एल0सी0डी0/एल0ई0डी0 बरामद

उत्तर प्रदेश

मथुरा: थाना बल्देव के कैलाष रोड, सिंडिकेट बैंक के सामने षिवम इलैकट्रानिक एण्ड फर्नीचर शोरूम से छत काटकर शोरूम से 25 एल0सी0डी0/एल0ई0डी0 चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 250/2016 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
दिनंाक 19.05.16 को सायंकाल थाना बल्देव पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर यमुना एक्सप्रेस वे पुल दौलतपुर के पास से गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के 52 भिन्न भिन्न कम्पनियों की एल0सी0डी0/एल0ई0डी0 तथा चोरी में प्रयुक्त मारूति बैन व सेवरोले बीट को दौलतपुर पुल के नीचे से बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद नोयडा, जनपद आगरा के थाना सिकन्दरा, थाना एत्मादौला, एवं जनपद मथुरा के थाना कोतवाली, थाना बल्देव, तथा जनपद हाथरस के केातवाली क्षेत्र से छत काटकर चोरी करना बताया । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल कुषवाह निवासी हथौडा मौहल्ला थाना जलेसर एटा, हाल पता- कालिन्दी विहार बजरंग नगर नौबत पण्डित जी का मकान, थाना एत्मादौला, आगरा।
2-मिन्टू उर्फ कृष्णकान्त सिकरवार निवासी कुबेरपुर, थाना खेरागढ, फिरोजाबाद, हाल किराये पर जीबनराम गढी, हाथरस रोड फाउण्ड्रीनगर, थाना एत्मादौला, आगरा।
3-रविन्द्र बघेल निवासी धनैटा की नगरिया, थाना बल्देव, मथुरा हाल पता- राधानगर कालौनी, फाउण्ड्रीनगर, थाना एत्मादौला, आगरा।
4-धर्मेन्द्र ठाकुर निवासी अण्डौली, थाना हसायन जिला हाथरस।
5-राजू सिारवार निवासी इस्सेपुर, थाना बरहन, आगरा हाल पता गढी जीवनराम फाउण्ड्रीनगर, थाना एत्मादौला, आगरा।
6-रंजीत दर्जी निवासी रामबाग सीतानगर चार खम्भा थाना एत्मादौला, आगरा।
7-भूरा उर्फ देवेन्द्र उपाध्याय निवासी गढी रंजीता थाना सादाबाद, हाथरस, हाल पता- नारायण विहार कालौनी, टेडी बगिया थाना एत्मादौला, आगरा।
बरामदगी
1. सैमसंग कम्पनी की एल0ई0डी/एल0सी0डी0-14
2. वीडियोकाॅन कम्पनी की एल0ई0डी/एल0सी0डी0-02
3. सोनी कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-10
4. ओनिडा कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-05
5. एल0जी0 कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-07
6. टेक्सला कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-07
7. आंस्कर कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-01

8. टेलीविस्टा कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-01

9. बुष कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-01
10. इण्टैक्स कम्पन्नी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-03
11. वी0पी0एल0 कम्पनी की एल0ई0डी0/एल0सी0डी0-01
12. मारूति बैन रजि0नं0 यूपी 80 सी0ई0 9893 चोरी मे प्रयुक्त
13. बीट सैवरोले रजि0नं0 यूपी 85 ए0सी0 8184 चोरी मे प्रयुक्त

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More