सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पूरे देश में आयोजित किये जा रहे विशेष समारोहों के क्रम में 22 अक्टूबर को 90 से अधिक देशों के राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्णमंदिर में दर्शन करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ”भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने नई दिल्ली स्थित विदेशी मिशनों के प्रमुखों को 22 अक्टूबर 2019 को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की यात्रा के लिये आमंत्रित किया है।”
इसमें कहा गया है कि अमृतसर की इस यात्रा पर नई दिल्ली स्थित 90 से अधिक मिशनों के प्रमुखों के जाने की उम्मीद है।
इस यात्रा का आयोजन आईसीसीआई ने पंजाब सरकार एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से किया है। केंद्र से शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे इस प्रतिनिधि मंडल के साथ जायेंगे।