लखनऊ: रेलवे स्टेशनाें, ट्रेनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया आदि में अवैध एवं नियम विरूद्ध कार्य करने वाले व्यक्तियों की धर-पकड़ के लिए राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर विगत 27 मार्च से सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इस विशेष अभियान के दौरान 30 अप्रैल तक एक माह से अधिक की अवधि में 10 हजार से अधिक व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 19 लाख 85 हजार रूपये से अधिक की धनराशि जुर्माने के रूप में प्राप्त की गयी है, जो अब तक चले अभियानों में एक रिकार्ड है।
अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे श्री जी0एल0 मीना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान 525 अवैध वेण्डरों तथा 5822 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया तथा कुल 8 वांछित अपराधी एवं वारन्टी अपराधी गिरफ्तार किये गये है।
श्री मीना ने बताया कि आउटर पर रूकने वाली 23 टेªनों की विशेष रूप से चेकिंग कराई गई तथा संदिग्ध वस्तुओं एवं मादक पदार्थो की तलाश भी इस दौरान की गई। महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिलाओं के लिए आरक्षित कोच से अनाधिकृत व्यक्तियों को हटाने के लिए भी विशेष रूप से चेकिंग कराई गई।
अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे ने बताया कि टैक्सी स्टैण्ड आदि की विशेष रूप से चेकिंग कराई गई तथा 261 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई, साथ ही 34 पुलिस एक्ट के तहत लगभग 2 हजार व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की गयी।
एडीजी रेलवे, श्री जी0एल0 मीना द्वारा अभियान में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, चैकी प्रभारियों एवं इस कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की गयी है।