नैनीताल: 5वीं गर्वनर कप इंटर स्कूल गोल्फ टुर्नामेंट के विजेताओं को माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड डा0 कृष्णकान्त पाॅल द्वारा राजभवन में पुरस्कार वितरित किये गये। टूर्नामेंट में ओवरआॅल विजेता भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल व उप विजेता सैनिक स्कूल घोड़ाखाल रहा।
सम्बोधित करते हुये राज्यपाल उत्तराखण्ड डा0 के0के0पाॅल ने कहा कि गर्वनर गोल्फकप प्रतियोगिता में अच्छी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। व गतवर्षो से प्रतिभागियों की संख्या भी बड़ रही है जो गोल्फ खेल के लिये अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि नैनीताल गोल्फ क्लब द्वारा गतवर्षो से स्कूली बच्चों को निःशुल्क गोल्फ की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे बच्चों में गोल्फ खेल के प्रति रूझान बड़ रहा है। क्लब द्वारा इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट कराया गया जिसमें 104 बच्चेां द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से कटआफॅ के आधार पर 34 बच्चेां को फाइनल राउन्ड खिलाया गया जिसमें सबसे कम उम्र के दो बच्चे 10 वर्ष के थे। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास के लिये पढ़ाई के साथ ही खेल भी अतिआवश्यक है। उन्होंने गोल्फ खेल में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों केा प्रोसाहित करने हेतु बधाई दी।
गोल्फ टूर्नामेंट में बालिका वर्ग में विजेता सेंटमेरी काॅन्वेंट नैनीताल की भूमिका मिश्रा, व सेंटमेरी की उप विजेता सुचिता जोशी रही। इसी तरह बालक पुटिंग वर्ग मंे विजेता एलपीएस के ऋतिक मिश्रा व उप विेजेता घोड़ाखाल स्कूल के अंशुल रहे। बालिका वर्ग में 12 वर्ष तक के विजेता सेंटमेरी की खलिशा व उपविजेता सेंटमेरी की गर्विता, 12 से 15 वर्ष वर्ग में विजेता मोहनलाल साह बालिका विद्यामंदिर की शाहिला अब्बदुल्ला व उप विेजता संेटमेरी की सुचिता जोशी रही। इसी तरह 15 से 17 वर्षवर्ग में विजेता मोहल लाल साह बालिका विद्यामंदिर की कीर्तिका व उप विजेता सेंटमेरी की भूमिका मिश्रा रही। इसी तरह बालक वर्ग में अन्डर 12 वर्षवर्ग में विेजेता भारतीय शहीद सैनिक के सौरभ व उप विजेता ओकउड स्कूल के संजीत यादव रहे। 12 से 15 वर्षवर्ग में लौगभ्यू पब्लिक स्कूल की सौम्या टम्टा विजेता व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अविनाश कुमार उप विजेता रहे। 15 से 17 वर्षवर्ग में विजेता लौंगभ्यू के ऋतिक मिश्रा व जीआईसी के अभिषेक आर्या उप विजेता रहे। टूर्नामेंट में 10 स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर निदेशक डा0 रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी अवनेन्द्र सिंह नयाल, परिसहाय डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, मेजर अनुज राठौर, प्रधानाचार्य घोड़ाखाल सैनिक स्कूल कै0 रोहित द्विवेदी, भारतीय शहीद सैनिक पूरन सिंह बिष्ट, एलपीएस भुवन त्रिपाठी, सैंटमेरी सिस्टर सीमा, ओकउड आशा आर्य आदि मौजूद थे।