मीरजापुर: थाना अदलहाट पुलिस द्वारा टोल प्लाजा के पास देवलासी मोड़ पर सूचना के आधार पर 06 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के के कब्जे/निशादेही पर 10 अदद मोटर साईकिलें ,02 रिवाल्वर .32 बोर देशी, 06 कारतूस व 01 तमन्चा, 02 कारतूस व 04 मोबाईल सेट बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद मोटर साइकिलों को मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी व आसपास के जनपदों से चोरी करना बताया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू सिंह निवासी चॅाद खमरिया थाना खाीरी जनपद इलाहाबाद।
2-अभिषेक सिंह उर्फ पिन्टू निवासी ममोलापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
3-दिनेश कुमा पटेल निवासी बेलवारी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
4-पुष्पराज सिंह निवासी सोनबरसा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
5-अविनाश सिंह उर्फ भोलू पटेल निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
6-मनीष कुमार पटेल निवासी बेलवारी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर
बरामदगी
1-चोरी/लूट की 10 मोटर साइकिलें
2-02 रिवाल्वर .32 बोर, 06 जीवित कारतूस
3-01 तमन्चा .315 बोर, 02 जीवित कारतूस