बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम बडोदा भट्टा के पास से 06 बदमाशों को गिरफतार किया गया। मौके से 265 नग कार्टून ट्रांस्पोर्ट का सामान परचून, पम्प (कीमत करीब 01 करोड) आदि बरामद किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 21/22.04.2017 की रात्रि में करीब 02 बजे थाना अलीपुर क्षेत्र फ्लाईओवर रोहिणी दिल्ली से 10 टायरा ट्रक नं0-एचआर-55डब्ल्यू-1818 मय ट्रांसपोर्ट के सामान सहित लूट किया था और ट्रक मेें लदे माल को बुलन्दशहर चोला चैकी क्षेत्र ग्राम जाहिदपुर के जंगल में छिपाकर ट्रक को पुनः दिल्ली ले जाकर लावारिस हालत में छोड दिया था। इस सम्बन्ध में थाना अलीपुर दिल्ली पर मु0अ0सं0-147/2017 धारा 392,394,365,34 भादवि पंजीकृत है। दिल्ली पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तो का एक शातिर किस्म का गैंग है जिसका लीडर योगी उर्फ योगेश एवं सूरज उर्फ सूरजपाल है। अभियुक्त योगी उर्फ योगेश एवं सूरज उर्फ सूरजपाल के विरूद्ध थाना ककोड, कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, नोएडा व दिल्ली में लूट/चोरी के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है तथा दोनो अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-योगी उर्फ योगेश निवासी ग्राम आझणी थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर।
2-लोकेश ठाकुर निवासी ग्राम बासंुरी थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
3-रिंकू निवासी वार्ड नं0-1 गली नं0-4 मौ0 शान्तिनगर भूड थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर।
4-दीपक शर्मा निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना केातवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
5-रवि जाटव निवासी ग्राम भटौना थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
6-सतीश जाटव निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-265 नग कार्टून ट्रांस्पोर्ट का सामान परचून, पम्प (कीमत करीब 01 करोड़ रूपये)
