16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

6 लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 1,54,570 रूपये व जेवरात बरामद

उत्तर प्रदेश

थाना कोतवाली: दिनांक 09-06-2017 को सायं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कोल्हुआ मोड से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों कब्जे से लूट के 1,54,570 रूपये, तीन मोटर साइकिलें, एक तमंचा व कारतूस, एक रिवाल्वर देशी 32 बोर, दो जीवित कारतूस, लूट के जेवरात, 7 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्डस व बैटियाॅ बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व इलाहाबाद में दर्जनों लूट/चोरी की घटनाओं को कारित करना तथा बरामद माल को कई लूट/चोरी से घटनाओं से सम्बन्धित होना बताया। इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रवीन्द्र कुमार उर्फ बबलू निवासी कोल्हुआ थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा ।
2-नन्हकोने निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
3-अनन्तराम उर्फ अन्तू निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
4-दिनेश कुमार निवासी बनकट दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
5-ललित कुमार निवासी बनकट दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
6-राम उजागिर निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
बरामदगी
1- लूट के 1,54,570 रूपये
2- तीन मोटर साइकिलें
3- एक तमंचा व कारतूस,
4-एक रिवाल्वर देशी 32 बोर, दो जीवित कारतूस,
5-लूट के जेवरात,
6-7 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्डस व बैटियाॅ

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More