आईपीएल के नए सीजन की नीलामी से पहले ही साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तूफानी बल्लेबाजी की है। साउथ अफ्रीका के लिस्ट-ए मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी डुमिनी ने बना डाला, हालांकि, वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
दरअसल डुमिनी ने केप कोबरा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मैच के आखिरी ओवर में 37 रन ठोक डाले। लिस्ट-ए का ये मैच नाइट्स और केप कोबरा टीम के बीच खेला गया था। पहले बल्लेअब्जी करते हुए नाइट्स टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए।
इसके जवाब में डुमिनी की टीम कोबरा ने 37 ओवर में 2 विकेट खोकर 245 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। डुमिनी ने 37 गेंदों में 70 रनो की शानदार खेली। इस दौरान डुमिनी ने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। इसमें से 5 छक्के तो उन्होंने आखिरी ओवर में लगाकर कुल 37 रन ठोक डाले।
ड्यूमिनी ने ईडी लेई के ओवर में 5 छक्के जड़े, जबकि पांचवीं बॉल पर 2 रन लिए। इस ओवर में लेई ने एक नो बॉल भी फेंकी, जिसमें उन्होंने चौका जड़ा। डोमेस्टिक क्रिकेट के मैचों में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के बल्लेबाज ई चिगुम्बरा के नाम है। जिन्होंने 2013-14 में एक ओवर में 39 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
हरिभूमि