शूटिंग चैम्स अकैडमी विभूति खंड लखनऊ के 6 कुशल निशानेबाज भारतीय निशानेबाजी टीम के चार खिलाड़ियों ने 3 से 6 जून 2022 तक जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 9 पदक हासिल किये। जिनमें 7 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य शामिल है।
शूटिंग चैम्स अकैडमी विभूति खंड लखनऊ के 6 निशानेबाजों ने आईआरएस अंतरराष्ट्रीय कप 2022 में भाग लिया। टीम में 2 राइफल निशानेबाज और 4 पिस्टल निशानेबाज शामिल थे। 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के मो. अनस खान , दीक्षांशु शील ६ रैंक से देश का प्रतिनिधित्व किया। 10 मीटर एयर पिस्टल शरदुल विक्रम सिंह सीनियर मेन अवम सीनियर महिला वर्ग में क्षमा जलान व सीनियर पुरुष वर्ग में मानवेंद्र प्रसाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता।
जूनियर वर्ग में मो. अनस खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 3 गोल्ड जीते। अनुश्री जलान ने महिला जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में 3 गोल्ड जीते। वहीं मो. अनस खान ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतिस्पर्धा के तहत 10 मीटर एयर राइफल में 1 सिल्वर व कैश प्राइज जीता। इसी प्रतिस्पर्धा में अनुश्री जलान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक व कैश प्राइज जीता। मानवेंद्र प्रसाद और मो.अनस खान ने 2020 में हुए गुंडसोलिल मेगालिंक ओपन डेनमार्क चैंपियनशिप में भी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था।