देहरादून: राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हंस फाउण्डेशन एवं आकाश अस्पताल के सहयोग से प्रदेश के सभी विकासखण्डों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर अभियान की 6 टीमों को सचिवालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में चिकित्सा सेवा के स्तर को सुधारने के लिये प्रतिबद्ध है, इसके तहत, विशेषज्ञों चिकित्सकों की टीमों द्वारा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प लगाकर 25 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य जांच सहित ईलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 3-3 टीमें गढ़वाल एवं कुमांऊ मण्डल के लिये रवाना की गयी हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी का स्वास्थ्य परीक्षण, जिसमें 25 प्रकार की स्वास्थ्य जांचे शामिल हैं, मुफ्त किया जाएगा एवं बी.पी.एल. परिवारों का रू0 1.75 लाख तक का ईलाज मुफ्त किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मरीज को मेडिकल काॅलेज में रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को पहुँचाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने इस योजना में सहयोग के लिये हंस फाउण्डेशन व आकाश अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार हेतु अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इसके लिये आगे आना होगा। उन्होंने निजी क्षेत्र से भी इसमें सहयोग की उम्मीद की है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी, आदि उपस्थित थे।