पाकिस्तान से कई महान स्पिन और तेज गेंदबाज निकले हैं, जिनमें वसीम अकरम, वकार यूनुस, सकलैन मुश्ताक और इमरान खान शामिल हैं।आज भी पाकिस्तानी टीम में कई बेहतरीन गेंदबाज हैं जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हाल के दिनों में पाकिस्तान में कुछ नन्हें क्रिकेटरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को हैरान कर दिया।कुछ महीने पहले पाकिस्तान में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसमें एक छोटा बच्चा पूरी लाइन और लैंथ से बॉलिंग करता नजर आ रहा था। कई लोगों ने उसकी तुलना पाकिस्तान के स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम से भी की क्योंकि बच्चा अकरम की बोलिंग एक्शन की तरह गेंदबाजी कर रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद खुद वसीम अकरम अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “ये बच्चा कहां है?… हमारे मुल्क में बहुत टैलेंट है, जो लोगों की रगों में दौड़ता है लेकिन ऐसों की खोज के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।अब वक्त आ गया है कि हमें इस बारे में कुछ करना चाहिए।”
वसीम अकरम के ट्वीट के बाद इस बच्चे तलाश तेज हो गई और आखिरकार पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स ने इस नन्हें गेंदबाज को खोज निकाला था। जियो न्यूज के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे बच्चे का नाम हसन अख्तर है और वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचावट्नी के रहने वाला है। वर्तमान में हसन पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज से वसीम अकरम से गेंदबाजी सीख रहे हैं। अकरम ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर ये जानकारी दी।
Really enjoyed myself spending quality time with Hasan, young sensation from Chichawatni . Unbelievable skills at his age remember that he is only six and a half. #brightfuture pic.twitter.com/MDqYS3NJUZ
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 26, 2018
हसन अख्तर के बाद अब पाकिस्तान में एक और छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा बिल्कुल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की तरह गेंदबजाी करता नजर आ रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि 1 मिनट और 15 सेकेंड के इस वीडियो में ये मासूम गेंदबाज लेग ब्रैक, फ्लिपर, गुगली और स्लाइडर गेंद फेंक रहा है।
What a talent – 6 year old Eli Mikal Khan, a leg-spinner from Quetta who recently received praise from Shane Warne #Cricket pic.twitter.com/PpqJzKlnEJ
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 24, 2018
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट dailytimes.com.pk के मुताबिक, इस छोटे बच्चे का नाम एली मिकाल खान हैं, जो पाकिस्तान के क्वेटा का रहने वाला है। बच्चे की उम्र महज 6 साल है।
एली मिकाल खान अपने नाम से एक ट्विटर हैंडल चलाता है और अपनी गेंदबाजी के वीडियो इस पर शेयर करता है। मिकाल खान के इस वीडियो को पाकिस्तान के डॉन न्यूज के एक पत्रकार ने शेन वॉर्न को टैग करते हुए पोस्ट किया।
शेन वॉर्न खुद इस बच्चे का वीडियो देखकर दंग रह गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए मिकाल खान की जमकर तारीफ की। शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में लिखा, “शानदार, 6 साल की उम्र में जिस तरह से तुम्हारे हाथ से गेंद छूट रही है, वो हिला देना वाला है। ऐसे ही और बढ़िया करते रहो। बॉलिंग आर्म को थोड़ा और ऊपर रखो।” (Sportwallah)
Absolutely fantastic, blown away on how good the ball comes out of your hand, especially at the age of only 6 – well done and keep up the great work. One tip – get that bowling arm a little higher ! https://t.co/54A9DgrL6H
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2018