30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रतिदिन 6000 से 8000 भोजन के पैकेट जरूरतमन्दों तक पहुंच रहें है: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश

लखनऊः प्रदेश के विधायी एवं न्यायए ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत प्रदेश में लगाये गये लॉकडाउन के तहत जनपद लखनऊ में रोज कमाने खाने वाले एवं गरीब लोगों को भोजनए राशनए दवाईयां आदि मूलभूत सुविधायें मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने अपने सरकारी आवास.9 राजभवन कालोनीए लखनऊ में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका संचालन स्वयं मंत्री अपने परिवार एवं कार्यालय के अन्य सहयोगियों के साथ कर रहें है तथा प्रतिदिन आ रही जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। मंत्री जी द्वारा 27 मार्च 2020 को कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि कन्ट्रोल रूम की जानकारी आमजन मानस को सुलभ हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कन्ट्रोल रूम के नम्बर का प्रचार.प्रसार दैनिक समाचार पत्रोंए इलेक्ट्रानिक चैनलों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम की स्थापना के प्रथम दिवस लगभग 700 से अधिक लोगों का फोन जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आयाए जिसमे कहीं पर खाना न मिल पानाए राशन समाप्तए दूध तथा दवा की आवश्यकता बतायी गयीए जिस पर मेरे द्वारा स्वयं त्वरित संज्ञान लेते हुए समास्याओं का यथासम्भव समाधान किया जा रहा है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बताया कि कन्ट्रोल रूम पर आने वाली समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से रजिस्टर में अंकित किया जाता है तथा एक.एक कर सभी समस्याओं के समाधान पर संज्ञान लेते हुए उसका यथासम्भव समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने निजी संसाधनों से सम्बन्धित व्यक्तियों तक भोजनए राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुऐं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग हजारों की संख्या में जरूरतमन्द व्यक्तियों की फोन काल्स को कन्ट्रोल रूम के नम्बर के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जा चुका है तथा प्रतिदिन लगभग 6000 से 8000 भोजन के पैकेटए राशन के हजारों पैकेट एवं दवायें जरूरतमन्दों तक पहुंचाये जा रहें है।
श्री पाठक ने बताया कि मुख्य रूप से नरहीए हुसैनगंजए फूलबागए सदरए लालगबागए कैसरबागए महानगरए निरालानगरए विकासनगरए कृष्णानगरए आलमबागए आशियानाए अलीगंजए चांदगंजए डालीगंजए चिनहटए चारबागए हुसैनाबादए जॉपलिंग रोडए जुग्गौरए कल्याणपुरए कैण्टए मडियांवए मानस नगरए न्यू हैदराबाद दारूलशफाए अमीनाबादए रकाबगंजए शास्त्रीनगरए रामनगरए निशातगंजए निराला नगरए पान दरीबाए पत्रकारपुरमए पार्क रोडए वजीरगंजए सुभाष मार्गए ऐशबागए राजेन्द्र नगरए तिलक नगरए गणेशगंजए आलमनगरए गोलागंजए वजीरगंजए पाण्डेयगंजए अहियागंजए दुबग्गाए जुगैलीए माडल हाऊसए गोमती नगरए इन्दिरानगरए बन्दरियाबागए माल एवेन्यूए बालू अड्डाए गोलागंज वार्ड की बाजार की मलिन बस्तीए राजबाजार वार्ड में जनता नगरीए बन्दरियाबाग की मलिन बस्तीए माल एवेन्यू स्थित मलिन बस्ती में गरीबोंए दुर्लब एवं जरूतमन्द लोगों को भोजनए राशन एवं दवायें उपलब्ध करायी गयी है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बताया कि कन्ट्रोल रूम स्थापना के दिन से अब तक 1ए38ए500 भोजन के पैकेट वितरित किये गये है। इसके साथ ही राशन सामग्री में आटा 2000 कुन्तलए चावल 1000 कुन्तलए दालें 700 किविन्टलए आलू 1000 कुन्तलए चीनी 100 कुन्तलए तेल 200 कुन्तलए चायपत्ती 100 किलो तथा सब्जी मसाले 100 किलो वितरित किये गये है। इस प्रकार कुल 5002 किविन्टल राशन का वितरण किया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि भोजन एवं राशन बांटने में श्री मनोज वर्माए श्री ओम प्रकाश सांवरियाए श्री नितिन कोहलीए श्री राजीव चांदवानीए श्री अयाज खानए श्री नमन मिश्राए श्री कौटिल्य दुबेए श्री शुभम गुप्ताए श्री राघवेन्द्र तिवारीए श्री अवनीश पाठकए श्री नारायण शुक्लाए श्री सतीश मिश्रा तथा श्री फुरकान अली का सहयोग मिला हैए जो कि प्रशंसनीय है।
विधायी एवं न्याय मंत्री के द्वारा लोगो को उत्तर प्रदेश कोविड.19 केयर फण्ड में आर्थिक योगदान देने हेतु अनुरोध किया जा रहा हैए जिसके क्रम में अब तक कोविड.19 केयर फण्ड में श्री राजेश गुप्ताए ग्रीनबेरी आरण्केण्जीण् ग्रुपए मालवीय नगर ने रूपये 5ए00ए000ध्.ए श्री बनवारी लाल कंछलए अध्यक्षए उण्प्रण् उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डलए शास्त्री नगर ने रूपये 1ए00ए000ध्.ए श्री गंगा प्रसाद तिवारीए भारत मेडिसिन कम्पनीए राजेन्द्र नगर ने रूपये 1ए00ए000ध्.ए श्री अशोक कुमारए सिन्धु नगर सिन्धी पंचायत ने रूपये 1ए01ए000ध्. तथा श्री राकेश चौधरीए चौधरी मेडिकल स्टोरए कैसरबाग ने रूपये 21000ध्. दिये है। इस प्रकार कोविड.19 केयर फण्ड कुल 8ए77ए555 रूपये माण् मुख्यमंत्री जी को चेक के माध्यम विधायी एवं न्याय मंत्री के द्वारा प्रेषित की गयी है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More