अल्मोड़ा: प्रदेश के समग्र विकास के लिए हमें साधनहीनो, गरीबो, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, युवाओं को साथ लेकर एक ठोस कदम उठाना होगा साथ ही पलायन को रोकने एवं पलायनित क्षेत्र को रोजगार अवसर युक्त बनाने के लिए भी कदम उठाने होंगे यह बात प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय सर्किट हाउस में 6463.07 लाख रू0 की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लोकापर्ण व शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश निरन्तर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है हमे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान के साथ ही समयबद्वता का विशेष ध्यान रखना होगा तभी हम सही मायने में विकास कर पायेंगे। मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं अनेक अभिनव प्रयोगो पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज शहर की यातायात व्यवस्था सहित अन्य मामलो पर उन्होंने जो निर्णय लिये है वह वास्तव में आम जनता के लिए सुविधाजनक बनते जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जिस तरह विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है उससे आशा है कि यहाॅ से पलायन रोकने की कोशिश अवश्य सार्थक होगी। प्रदेश में एक हजार से भी अधिक सड़को का काम चल रहा है साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को भरने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहे है। उन्होंने विधानसभा अल्मोड़ा व सल्ट के 2188.06 लाख रूपये की लागत के योजनाओं/निर्माण कार्यों का लोकापर्ण किया। साथ ही अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र, द्वाराहाट, रानीखेत एवं सल्ट की 4275.01 लाख रू0 के कार्यो का लोकार्पण किया। मा0 मुख्यमंत्री ने आज जिन कार्यों का लोकार्पण किया उसमें माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैलाकोट में भवन निर्माण 23.14, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्टा में भवन निर्माण 44.45, राजकीय राजकलीय इण्टर कालेज पेटशाल में भवन निर्माण 52.77, जिला योजना वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी भवन भैसियाछाना भवन का निर्माण 60.00, जिला योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरौडा में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण 22.00, वाणिज्य कर अल्मोडा का आनावासीय भवन निर्माण 398.32, फायर स्टेशन अल्मोडा 347.16, महिला थाना अल्मोडा का अनावासीय भवन का निर्माण 196.14, गाॅधी पार्क लक्ष्मेश्वर में शहीद स्मारक का स्थल निर्माण 20.00, एन0टी0डी0-कफडखान-धौलछीना मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण एवं पुर्नस्थापना का कार्य 530.00, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड जनपद अल्मोडा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा के अन्तर्गत गोबर्धन तिवारी बेस चिकित्सालय अल्मोडा में कार्डियेक केयर यूनिट का निर्माण कार्य 0,एवं राजकीय महाविद्यालय भिक्यिासैण का अनावासीय भवन निर्माण 494.08 इस प्रकार कुल 2188.06 लाख रू0 का लोकार्पण किया। जिन कार्यों का शिलान्यास किया उनमें कोसी बैराज से मटेला पेयजल योजना 1086.96 मा0मु0मंत्री घो0सं02299/2015 के अन्तर्गत जनपद के विधान सभा क्षेत्र अल्मोडा के विकास खण्ड भैसियाछाना में जोग्यूडा टाना से मूलेश्वर मन्दिर तक सुधारीकरण व डामरीकरण 189.35 जनपद अल्मोडा के अन्तर्गत एन0टी0डी0-कफडखान मोटर मार्ग के कसारदेवी से गधोली तक सम्पर्क मार्ग में पी0सी0 का कार्य 24.32 फलसीमा पुर्नगठन पेयजल योजना (राज्य सेक्टर ग्रामीण) 16.16 जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड भैसियाछाना में ग्राम खैरखेत में बाढ़ सुरक्षा कार्य 6.74 जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड भिक्यिासैण के अन्तर्गत रतखेत से झडकोट तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) 99.12 जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड द्वाराहाट-चैखुटिया के अन्तर्गत मासी-आदिगाॅव-जौरासी मोटर मार्ग एवं मासी, आदिगाॅव मोटर मार्ग से शहीद मोहन चन्द्र शर्मा लिंक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण 427.20 जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड द्वाराहाट के अन्तर्गत कफडा -किरोली मोटर मार्ग किमी0 1 से 5 का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य (द्वितीय चरण) 200.45 जनपद अल्मोडा में गौतिया छिज(सुरईखेत) होते हुए पठास तक मोटर मार्ग का नव निर्माण 210.00 जनपद अल्मोडा के विधान सभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत कोटिला-ग्वाड मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (मा0 मुख्य मंत्री घो0 सं0 38/2016 दिनांक 27.1.16 127.12 जनपद अल्मोडा के विधान सभा क्षेत्र रानीखेत के अन्तर्गत भिक्यिासैण में गगास-उड़ीमहादेव- शैलापानी मोटर मार्ग का नव निर्माण 12.82 जनपद अल्मोडा के विधान सभा क्षेत्र रानीखेत में चैबाटा -सिंगोली- खनोलिया मोटर मार्ग से अटल आदर्श ग्राम बौली हेतु लिंक मार्ग का नव निर्माण 99.93 जनपद अल्मोडा में सरपटा चनुली कोटा बासोट मोटर मार्ग 160.20 पीपनाकोला रणकुना गोहाली मोटर मार्ग का 60 मी0 विस्तार के सेतु सहित निर्माण 301.00, बहुउददेशीय हाल निर्माण 78.20, राजकीय उ0मा0वि0 चामी में खेल मैदान 88.87, अटल आदर्श ग्राम योजनान्र्तगत जनपद अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-घाट मोटर मार्ग के किमी0 50 चलमोडीगाड़ा से कलौटा ग्राम हेतु 1146.57 इसप्रकार कुल 4275.01 लाख रू0 का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल, पंचायती राज मंत्री प्रीतम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, संसदीय सचिव मनोज तिवारी, नन्दन सिंह घुघतियाल, केवल सती, कुमाऊ मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष हरीश भाकुनी, मुख्यमंत्री के मुख्य औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष प्रयाग भटट, विधायक राजकुमार, पूर्व जिलाधिकारी चनर राम, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा, पर्यावरण मित्र आयोग के उपाध्यक्ष ए0के0 सिकन्दर पवाॅर, जमन सिंह बिष्ट, डा0 ओ0पी0 यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिं कुवर, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, अपरजिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, फिचा राम चैहान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 डी0डी0 पंत, सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।