11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

66वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का  देहरादून में आयोजन

उत्तराखंड

देहरादून: श्री अशोक कुमार, सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 26 से 30 दिसम्बर तक 66वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में होने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा। इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टैनिस एवं फुटबॉल की सफलतापूर्वक मेजबानी की जा चुकी है।

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का उद्घाटन दिनांक 26, दिसम्बर, 2017 को पुलिस लाईन्स, देहरादून में डॉ0 के0 के0 पॉल,माननीय श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड के कर कमलों द्वारा प्रातः 10.30 बजे तथा प्रतियोगिता का समापन दिनांक 30, दिसम्बर, 2017 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के कर कमलों द्वारा अपरान्ह 03.30 बजे किया जाएगा।

एथलेटिक्स मीट में देश की विभिन्न प्रदेशीय पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 32 टीमों के 1119 एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 275 महिला एथलीट भी सम्मिलित हैं। प्रतियोगिता में एथलीटों की संख्या के दृष्टिगत सबसे बड़ी टीम सीआरपीएफ (111) तत्पश्चात बीएसएफ (105), पंजाब (90) तथा उत्तराखण्ड (83, जिसमें 41 पुरुष व 42 महिला) है। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एथलीट भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मीट की खास बात यह है कि पांच वर्षों बाद उत्तराखंड पुलिस की महिला एथलीट ऑल इंडिया स्तर पर इस वर्ष ट्रैक पर उतरने जा रही हैं। अब तक 14 टीमों- बीएसएफ,सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तथा केरल द्वारा अपना आगमन कर लिया गया है। टीमों के रहने व खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। शेष टीमों द्वारा दिनांक 24, दिसम्बर, 2017 तक अपना आगमन कर लिया जाएगा। बीएसएफ एवं सीआरपीएफ की टीमें एक माह पूर्व से ही देहरादून आकर प्रतियोगिता की तैयारी में लगी हुई हैं। ओवर ऑल चैंपियनशिप के लिए पिछले 10 वर्षों से इन्हीं टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा रही है।

एथलेटिक्स मीट में कुल 44 इवेन्ट्स होंगे, जिनमें से 23 पुरुष श्रेणी में और 21 महिला श्रेणी में हैं। इवेन्ट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, बाधा दौड़, मैराथन, 20 किमी वॉल्क रेस, लौंग जम्प, हाई जम्प, रिले रेस, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट थ्रो,डिसकस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, आदि प्रमुख हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More