लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा 668 बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ा गया। इन सम्पर्क मार्गों को बसावटों से जोड़ने के लिए 825.32 किमी0 के सम्पर्क मार्गों का निर्माण पूरा कराया जा चुका है।
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा वर्ष 2001 जनगणना के आधार पर 500 या उससे अधिक की आबादी वाली ऐसी अनजुड़ी बसावटें जो पी0एम0जी0वाई0एस0 न्यू क्नक्टिवीटी/अपग्रेड में शामिल न हों उन बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीण बसावटों को जोड़ने के उद्देश्य जिनकी वष्र्रा 2014-15 में 722 सम्पर्क मार्गों को लम्बाई 908.78 किमी0 है का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 668 बसावटों को निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।