लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 24 जनपदों के 668 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल हेतु नए हैण्डपम्प निर्माण एवं 592 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नए शौचालय के निर्माण हेतु 6 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार ये जनपद अम्बेडकर नगर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा, गोरखपुर, फतेहपुर, बहराइच, कुशीनगर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, अलीगढ़, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर, देवरिया, मेरठ, झांसी, वाराणसी, बलरामपुर, बदायूँ, इलाहाबाद एवं कौशाम्बी है।